इस छोटी सी 'परफॉर्मर' ने किया सबको Shock, डांस ऐसा कि वीडियो देख यूजर बोले- छोटा पैकेट बड़ा धमाका Edited by: राम किशोर |नवभारतटाइम्स.कॉम•18 Sept 2024, 2:48 pm Subscribe Little Girl Viral Dance: वीडियो में सभी बच्चियां स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं। गाना प्ले होते ही बच्ची झूमने लगती है और जमकर डांस करती है। उसके एक-एक मूव्स शानदार होते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूल में अचानक गाना बजता है और बच्चियां झूमने लगती हैं। लेकिन एक बच्ची की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देखने लायक होती है। वो तुरंत ही परफेक्ट एक्सप्रेशन और शानदार स्टेप्स के साथ डांस करने लगती है। इतना ही नहीं बच्ची लिप-सिंक करती भी नजर आती है। बच्ची का जबरदस्त डांस गाना प्ले होते ही वो ऐसे रिएक्ट करती है जैसे बस उसका फेवरिट गाना बज गया हो। वो हंसते हुए बस बिंदास होकर डांस करने लगती है। बच्ची का यह वीडियो इतना ज्यादा प्यारा है कि देखकर बस आपका मूड भी और अच्छा हो जाएगा। नॉर्थ-ईस्ट के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इसे X के हैंडल @nehaGurung1692 पर शेयर किया गया है।बस इतनी एनर्जी चाहिएइसे शेयर करते हुए नेहा गुरुंग ने लिखा है- 'अपना दिन शुरू करने के लिए बस आपको यही एनर्जी चाहिए।' इसे अब तक चार लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- एनर्जी का पावरहाउस, ऐसे वीडियोज देखकर वाकई दिन बन जाता है। क्यूट वीडियो दूसरे यूजर ने लिखा है- वाह, यह छोटी बच्ची बेहद शानदार डांस कर रही है। तीसरे ने लिखा है- यह बहुत क्यूट है। चौथे ने लिखा है- शुक्रवार की शाम को बस मेरी एनर्जी ऐसी रहती है। बहरहाल, यह वीडियो आपको कैसा लगा? अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर दें। कन्वर्सेशन शुरू करेंकमेंट पोस्ट करें अगला लेख Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर (责任编辑:) |